Saturday, April 26, 2025

मजबूत शुरुआत के बाद बाजार पर मुनाफा वसूली का दबाव, ऊपरी स्तर से फिसले सेंसेक्स और निफ्टी

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज मजबूत शुरुआत के बाद मुनाफा वसूली का दबाव बनता हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत एक प्रतिशत से अधिक की मजबूती के साथ हुई, लेकिन बाजार खुलने के बाद मुनाफा वसूली शुरू हो जाने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक ऊपरी स्तर से नीचे फिसल गए। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.74 प्रतिशत और निफ्टी 0.92 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से ओएनजीसी, कोल इंडिया, बीपीसीएल, हीरो मोटोकॉर्प और श्रीराम फाइनेंस के शेयर 6.37 प्रतिशत से लेकर 2.26 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर आयशर मोटर्स, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा और इंडसइंड बैंक के शेयर 0.68 प्रतिशत से लेकर 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,234 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,711 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 523 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 25 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 5 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 44 शेयर हरे निशान में और 6 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

[irp cats=”24”]

बीएसई का सेंसेक्स आज 972.33 अंक की मजबूती के साथ 79,565.40 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 79,639.20 अंक तक पहुंचा, लेकिन इसके बाद बाजार में मुनाफा वसूली शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में गिरावट आ गई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 584.87 अंक की मजबूती के साथ 79,177.94 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 296.85 अंक उछल कर 24,289.40 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही लिवाली के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 24,306.45 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में मुनाफा वसूली शुरू हो जाने की वजह से इस सूचकांक की चाल में भी गिरावट आती चली गई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 220.50 अंक की बढ़त के साथ 24,213.05 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 166.33 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 78,593.07 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 63.05 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,992.55 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय