Sunday, April 13, 2025

मेरठ में धूल भरी आंधी के बाद तेज बारिश से बदला मौसम, शहर की बिजली गुल  

मेरठ। गुरूवार की शाम करीब छह बजे अचानक मौसम ने पलटी मार दी। दिन में जहां तेज धूप निकल रही थी, वहीं शाम को तेज हवाएं चलने लगीं। आंधी के बाद आसमान पर बादल छा गए और बिजली चमकने लगी। कुछ ही देर में बारिश होने भी होने लगी।

 

‘हिटलर के टूपर्स’ की तरह है करणी सेना, मिला है सीएम का संरक्षण, सुमन के साथ कुछ हुआ तो योगी जिम्मेदार- अखिलेश

 

इस दौरान बारिश के कारण शहर का यातायात धीमा हो गया और जगह-जगह जाम के हालात हो गए, वाहन सड़कों पर रेंगते रहे। बाजारों में खरीदारी करने निकले लोग कोई इंतजाम न होने के कारण भीगते हुए घर पहुंचे। दोपहिया वाहन सवार भी भीग गए। मौसम विभाग ने दो दिन तक रह-रहकर ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई है।

रिश्वतखोरी के मामले में सीजीएसटी इंस्पेक्टर गिरफ्तार,बड़ौत से दलाल भी पकड़ा, बागपत में सीबीआई ने मारे छापे

 

 

 

मेरठ सहित पूरे पश्चिम यूपी में भीषण बारिश होने से हालात ख़राब हो गये। एक ओर बारिश से जहां मौसम ख़ुशनुमा हो गया वहीं तापमान में कमी आ गयी। शहर में 30 किलोमीटर की रफ़्तार से चली आंधी से कई जगह पर पेड़ और होर्डिंग भी गिर गए। आंधी और बारिश के चलते आधे से ज्यादा शहर की बिजली गुल हो गयी। हाईवे और एक्सप्रेस वे पर भी अंधेरा छा गया। जिसके चलते वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम वैज्ञानिक डॉ सूरजदेव ने बताया की अभी दो दिन ऐसे ही मौसम रहने के आसार है। मौसम में बदलाव से गर्मी का असर कम हुआ है। उन्होंने बताया की पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में ये बदलाव आया है।

यह भी पढ़ें :  सब मिलकर सुनिश्चित करें कोई भी बहन-बेटी अन्याय की शिकार न हो - योगी

 

बेटी की शादी से 10 दिन पहले घर के जेवर-नकदी लेकर दामाद के साथ भाग गई सास, पति को भेज दिया था साली के पास !

 

 

 

पिछले कई दिनों से पड़ रही तेज गर्मी और गर्म हवा के बाद वीरवार को जब मौसम ने अचानक से करवट ली तो एक तरफ जहां लोगों को बढ़ते तापमान और गर्मी से राहत मिली वहीं खेती किसानी का काम ठप्प हो गया। इस समय खेतों में गेंहू की थ्रेसिंग का काम हो रहा था। गांवों में खेत में कटाई मड़ाई चल रही थी। पावर थ्रेसर और हार्वेस्टर की मदद से गेंहू की कटाई जोरों पर थी। आंधी बारिश के कारण फसलों में नमी आ जाने के बाद मड़ाई कटाई बंद हो जाएगी। इससे किसानों को नुकसान होगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय