शामली। समेकित शिक्षा के अन्तर्गत सत्र 2024- 25 में विशिष्ट आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों की दिव्यांगता के आधार पर सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शामली श्रीमती लता राठौर के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आज ब्लाॅक संसाधन केन्द्र- ऊन के प्रांगण में एलिम्को कानपुर के सहयोग से वितरण कैंप का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम विकास कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी उन, जितेंद्र कुमार प्रभारी जिला समन्वयक समेकित शिक्षा, सुनील तोमर SRG, उपस्थित रहें। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी उन द्वारा आज के कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण बताते हुए अवगत कराया गया कि 6 सितम्बर को एलिम्को कानपुर की टीम द्वारा इसी प्रांगण में परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत 75 दिव्यांग बच्चों का परीक्षण कर, 44 बच्चों को 57 सहायक उपकरण देने हेतु चिन्हांकन किया गया था सभी दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण प्रदान कर किए जाने हेतु यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।इसके उपरांत निम्न 10 प्रकार के सहायक उपकरण बच्चों को वितरण किए गए।
जिसमें 01- ट्राई साइकिल, 09- व्हीलचेयर 06-हियरिंग एड, 07- सीपी चेयर, 4-रोलैटर ,5-ब्रेल किट, 11- कैलीपर, 9-ब्रेल कैन, 5-एडीएल किट का वितरण किया गया।
मीरापुर उपचुनाव में सत्ता को लगा-हुआ निष्पक्ष मतदान, विपक्ष ने कहा-की गई लोकतंत्र की हत्या
विकास कुमार खंड शिक्षा अधिकारी ऊन द्वारा सभी दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण का वितरण करने के उपरांत सभी दिव्यांग बच्चों को उपकरणों की महत्वता एवं उनका उपयोग किस प्रकार करना है इसकी पूरी ट्रेनिंग दिए जाने के निर्देश दिए गए,साथ ही सभी दिव्यांग बच्चों को निपुण बनाकर उनके भविष्य को उज्जवल बनाने हेतु प्रेरित किया गया।
इस कैम्प का आयोजन जितेन्द्र कुमार प्रभारी जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एलिम्को कानपुर टीम में सुजीत कुमार, कृष्णा केसरी, आशिक अली एव डाटा ऑपरेटर करन यादव, जनपद में कार्यरत समस्त स्पेशल एजुकेटर द्वारा प्रतिभाग किया गया।