गाजियाबाद। तापमान गिरते ही हवा की सेहत खराब हो गई। गाजियाबाद देश का चौथा सबसे प्रदूषित शहर रहा। शाम पांच बजे शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 324 दर्ज किया गया। वहीं, इंदिरापुरम की हवा सबसे जहरीली रही। यहां का एक्यूआई 380 दर्ज किया गया जो गंभीर श्रेणी के करीब रहा।
भारत में रहेगी राम कृष्ण की परंपरा,बाबर औरगंजेब की नहीं: योगी
सोमवार दिसंबर का पहला ऐसा दिन रहा जब शहर का एक्यूआई 300 के पार बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। हवा में धूल एवं धुएं के कण मानक से कई गुणा अधिक रहा। जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत रही। वहीं, हवा खराब होने से ग्रैप का तीसरा चरण फिर से लागू हो गया है। बीते कई दिन से जिले की हवा मध्यम श्रेणी में बनी हुई थी। रविवार को एक्यूआई 224 के साथ हवा खराब श्रेणी में पहुंच गई थी।
न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव की होगी व्यक्तिगत उपस्थिति, सुप्रीमकोर्ट कॉलेजियम आज करेगा बैठक
साहिबाबाद, भोपुरा व लोनी में संचालित अवैध फैक्ट्रियों का भी हवा पर असर पड़ रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विकास मिश्रा का कहना है कि तापमान में गिरावट आई है साथ ही हवा की गति भी कम हुई जिसकी वजह से एक्यूआई बढ़ गया है।