Sunday, April 27, 2025

गाजियाबाद में फ्लैट की खिड़की के सरिया काटकर शातिरों ने लाखों की नकदी और जेवर उड़ाए

गाजियाबाद। शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के दिलशाद एक्सटेंशन-2 में एक फ्लैट से चोरों ने लाखों की नकदी व गहने चोरी कर लिए। फ्लैट की खिड़की में लगीं सरिया काटकर शातिरों ने चोरी को अंजाम दिया। वारदात के दिन फ्लैट स्वामी त्रिलोक चंद परिवार के साथ ससुराल गए थे। साथी किरायेदार की सूचना पर चोरी का पता चला। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए दो संदिग्धों को पुलिस तलाश रही है।

 

न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव की होगी व्यक्तिगत उपस्थिति, सुप्रीमकोर्ट कॉलेजियम आज करेगा बैठक

[irp cats=”24”]

 

 

डीएलएफ के बी-वन में दूसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट नंबर 24 में त्रिलोक चंद परिवार के साथ किराये पर रहते हैं। वह मोबाइल नेटवर्किंग कंपनी में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि 13 दिसंबर को वह परिवार के साथ तेरहवीं संस्कार में शामिल होने आलमपुर जिरौली स्थित अपनी ससुराल गए थे। 14 दिसंबर की सुबह करीब चार बजे से छह बजे के बीच चोरों ने उनके फ्लैट की खिड़की में लगी सरिया काटी और घर खंगाल डाला। घर में रखी लोहे की अलमारी से तीन लाख रुपये की नकदी और करीब चार लाख रुपये से भी ज्यादा कीमत के गहने चोरी कर लिए।

 

 

भारत में रहेगी राम कृष्ण की परंपरा,बाबर औरगंजेब की नहीं: योगी

 

15 दिसंबर की दोपहर करीब 12ः20 बजे पहली मंजिल पर रहने वाले मनीष के बेटे ने उन्हें सरिया टूटी होने की सूचना दी। जानकारी मिलते ही उन्होंने अपने भतीजे और छोटे बेटे को घर भेजा। दोनों जब घर के अंदर पहुंचे तब चोरी का पता चला। पीड़ित ने बताया कि निर्माणाधीन मकान के लिए उन्होंने तीन लाख रखे थे। इसके अलावा जो गहने चोरी हुए हैं वह उन्होंने बेटी की शादी के लिए बनवाए थे। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय