मोरना. राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने संगठन को विस्तार और मजबूती देने के लिए गांव सीकरी में अजमल सिद्दीकी उर्फ अज्जू भाई को किसान प्रकोष्ठ का ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया है। कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत किया।
मुजफ्फरनगर में 11 जनवरी को इन इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
मोरना ब्लॉक क्षेत्र के गांव सीकरी में आयोजित कार्यक्रम में धर्मेंद्र तोमर (क्षेत्रीय महासचिव, रालोद), पंकज राठी (जिला अध्यक्ष, किसान प्रकोष्ठ), डॉ. अमित ठाकरान (विधानसभा अध्यक्ष, मीरापुर), निशु चौधरी (जिला सचिव), योगेश चौधरी (जिला उपाध्यक्ष), विजय आर्य, मोहित कुमार, श्रीपाल चौधरी, मोनू राठी, बंटी भाई आदि ने भाग लिया।
धर्मेंद्र तोमर ने कहा कि एकता ही हमेशा काम आती है और जल्द ही किसान के गन्ने का भाव बढ़ाया जाएगा। डॉ. अमित ठाकरान ने कहा कि स्व. चौधरी अजीत सिंह ने हमेशा किसान मजदूरों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया और जयंत चौधरी भी इसी नीति का अनुसरण कर रहे हैं। रालोद कार्यकर्ता एकता और समर्पण के द्वारा पार्टी संगठन को मजबूत बनाने का कार्य करते रहे। अजमल के जुड़ने से पार्टी को निश्चित ही लाभ होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता शमशाद अलंबरदार ने की और संचालन निशु चौधरी ने किया। इस अवसर पर ज़व्वार, काजी मुजीब, लुत्फ़र्रहमान, मौ. सुहैल, सुलेमान, रहम इलाही, अताउर्रहमान, मौ. अदनान आदि उपस्थित रहे।
मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, दूसरा गिरफ्तार, अवैध हथियार और बाइक बरामद