Saturday, January 25, 2025

सूर्यवंशी-चंद्रवंशी के आपसी प्रेम-स्नेह के बीच कमलवंशी सियासी दरार पैदा कर रहे- अखिलेश यादव

वाराणसी। नाटीइमली के ऐतिहासिक भरत मिलाप में भीड़ के धक्कामुक्की और दबाव को रोकने के लिए पुलिस के लाठी भांजने पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इसकी निंदा की है।

 

 

 

लाठीचार्ज का वीडियो शेयर कर अखिलेश यादव ने लिखा कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द की परंपरा को खंडित करने का प्रयास भाजपा सरकार की संकीर्ण राजनीति का प्रतीक है। यहाँ मची भगदड़ भाजपाइयों की बदइंतज़ामी का प्रमाण है, जो नहीं चाहते हैं कि भाईचारे के ऐसे आयोजन सफल हों। बनारस के ‘नाटी इमली के भरत मिलाप’ की 480 साल से चली आ रही परंपरा में यदुकुल के कंधे पर ही रघुकुल का मिलन होता आ रहा है।

 

 

 

सूर्यवंशी-चंद्रवंशी के आपसी प्रेम-स्नेह के बीच कमलवंशी लाेग सियासी दरार पैदा कर रहे हैं। गोरखधंधे में व्यस्त उप्र की भाजपा सरकार जहाँ बैरिकेडिंग की जानी चाहिए ,वहाँ तो नहीं करती है, और जहाँ नहीं की जानी चाहिए, वहाँ करती है। कहाँ करती है, यह बताने की ज़रूरत नहीं, जनता बहुत समझदार है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!