मुजफ्फरनगर। हरियाणा के मेवात में हुई हिंसा की घटना को लेकर पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी किया गया है। जिसको लेकर बुधवार की शाम संवेदनशीलता को देखते हुए नगर में आलाधिकारियों द्वारा पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया।
साथ ही जनपद के अधिकारी धर्मगुरुओं से भी संवाद कायम कर रहे हैं ताकि जनपद में शांति व्यवस्था कायम रहे आलाधिकारियों का कहना है कि अभी किसी प्रकार का कोई इनपुट नहीं है लेकिन फिर भी जनपद संवेदनशील है उसको देखते हुए सतर्कता बढ़ाई जा रही है।
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि हरियाणा के नूह में जो घटना हुई है उसकी संवेदनशीलता को देखते हुए हमने जो भी हमारे यहां संवेदनशील इलाके हैं वहां पर फ्लैग मैच निकला है हमारे जितने भी धर्म गुरु है उनसे संवाद कायम कर रहे हैं ताकि यहां शांति व्यवस्था कायम रहे जो कोई नुसस फैलाने की कोशिश कर रहा है उसके खिलाफ सख्स सख्त कार्रवाई की जा रही है ताकि कोई भी यहां पर इंजडै ना हो अभी तो कोई ऐसा इनपुट नहीं है क्योंकि अभी संवेदनशील है उसको देखते हुए सतर्कता बढ़ती जा रही है।