Wednesday, January 22, 2025

उमेश पाल हत्याकांड के विरोध में अखिल भारतीय धनगर महासभा ने सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय धनगर महासभा के बैनर तले जिला कलेक्ट्रेट परिसर में प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के विरोध में धरना प्रदर्शन करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं उनको सख्त से सख्त सजा दिलवाने के लिए मांग की गई है। अखिल भारतीय धनगर महासभा ने प्रदर्शन करते हुए प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि संवेदनहीनता का नंगा नाच खेला गया है ऐसे में मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और आश्रित को सरकारी नौकरी दिलाई जानी चाहिए। अखिल भारतीय धनगर महासभा के पदाधिकारी और सभासद अरविंद पाल धनगर ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने 18 वर्ष पूर्व हुए विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या किए जाने पर रोष प्रकट किया। उन्होंने मांग की है कि उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर फांसी की सजा दी जाए।

आरोप लगाया कि अतीक अहमद और उसका परिवार उमेश पाल हत्याकांड में शामिल है। सभी को गिरफ्तार कर उन पर फास्ट ट्रेक कोर्ट में मुकदमा चलवाए जाने की मांग करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार का गोपनीय सूचना तंत्र पूरी तरह फेल हो गया और हत्यारों ने दिनदहाड़े स्वचालित हथियारों और बमबारी कर उमेश पाल पर गोलियां बरसाईं। जिससे उनकी मौत हो गई। कहा कि यह एक आतंकी घटना है। अरविंद धनगर ने कहा कि इस मामले में प्रदेश सरकार कार्यवाही करते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार फांसी की सजा सुनवाए जाने का आदेश जारी करे।

इस दौरान मुख्य रूप से अरविन्द धनगर, रजनीश धनगर, शिवकुमार धनगर, विनोद धनगर (फीजी), राजीव धनगर (प्रधानजी), मास्टर ब्रहमसिंह धनगर, अनिल धनगर, श्रीपाल धनगर, बिजेन्द्र धनगर, सतीश धनगर, पूरणजीत धनगर, शशि धनगर, शेरपाल धनगर, सन्दीप धनगर, आनन्द धनगर, लोकेश धनगर, मास्टर महिपाल धनगर, अनुज धनगर, रतन पाल धनगर, कृष्णपाल धनगर, राहुल धनगर, सुनील धनगर, अमित धनगर, प्रदीप धनगर सचिन धनगर, प्रियांश धनगर, सारांश धनगर, अभिषेक धनगर, नवीन धनगर, आशीष धनगर, विजयपाल धनगर, श्रवण धनगर एवं उज्जवल धनगर आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!