Wednesday, June 26, 2024

सभी पुराने ब्लू बैज जल्द ही हटा दिए जाएंगे : एलन मस्क

नई दिल्ली। ट्विटर ब्लू को भारत में 650 रुपए प्रति माह से शुरू होने वाली सत्यापन सेवा चालू करने के बाद एलन मस्क ने दोहराया है कि सभी पुराने ब्लू बैज जल्द ही हटा दिए जाएंगे। मस्क ने बार-बार कहा है कि कंपनी सभी ब्लू चेक हटा देगी।

उन्होंने एक ट्वीट में दोहराया, लीगेसी ब्लू चेक जल्द ही हटा दिए जाएंगे क्योंकि यह ब्लू टिक गलत तौर पर लिए गए हैं।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

इस महीने की शुरूआत में, ट्विटर के सीईओ ने कहा था कि सभी लीगेसी सत्यापित खाते जल्द ही अपने ब्लू बैज खो देंगे।

इस बीच, माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वेब पर सत्यापन के साथ अपनी ब्लू टिक के लिए प्रति माह 650 रुपए और भारत में एंड्रॉड और आईओएस मोबाइल उपकरणों पर 900 रुपए का शुल्क लगेगा।

मस्क ने ट्विटर पर भारत के लिए प्रति वर्ष 6,800 रुपए की वार्षिक योजना पेश की है, जो लगभग 566.67 रुपए प्रति माह है।

भारत में लॉन्च के साथ, ट्विटर ब्लू अब यूएस, कनाडा, जापान, यूके और सऊदी अरब सहित 15 वैश्विक बाजारों में उपलब्ध है।

ट्विटर ने यूएस में ब्लू सब्सक्राइबर्स को 4,000 शब्दों तक के लंबे ट्वीट बनाने की अनुमति देना भी शुरू कर दिया है।

ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर भी अपने होम टाइमलाइन में 50 प्रतिशत कम विज्ञापन देखेंगे।

इस बीच, ट्विटर ने व्यवसायों को सोने के बैज और ब्रांड और संगठनों को बनाए रखने के लिए प्रति माह 1,000 डॉलर का भुगतान करने के लिए कहा है, जो धन का भुगतान नहीं करते हैं, उनके चेकमार्क हटा दिए जाएंगे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय