Sunday, March 17, 2024

बिहार : मुर्गी चोरी के आरोप में पीट -पीटकर हत्या, गुस्साए लोगों का हंगामा, 2 गिरफ्तार

छपरा| बिहार के सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र में कथित रूप से मुर्गी चोरी के आरोप में युवक की पीट पीटकर हत्या के बाद स्थिति बिगड़ गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर हमला कर दिया और आगजनी की। इसके बाद मुबारकपुर गांव में तनाव बना हुआ है।

इस मामले में थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है तथा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

पुलिस के मुताबिक, आरोप है कि विजय यादव के मुर्गा फॉर्म में तीन दिन पहले मुर्गी चोरी के आरोप में तीन युवकों की जमकर पिटाई की गई थी। इस पिटाई में अमितेश कुमार सिंह की मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

कथित तौर पर इस घटना का वीडियो वायरल होने का बाद कुछ ग्रामीण आक्रोशित हो गए आरोपी के घर भीड़ की शक्ल में पहुंचकर हंगामा करने लगे और आगजनी की। कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई।

पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने बताया कि इस मामले में कार्तव्यहीनता के आरोप में थाना प्रभारी देवानंद को निलंबित कर दिया गया है। क्षेत्र में तथा क्षेत्र के आस पास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

उन्होंने कहा इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा पूरे मामले की जांच के लिए अनुमंडल पुलिस अधिकारी, सोनपुर के नेतृत्व में विशेष जांच टीम का गठन किया गया है।

इधर, लोगों से अफवाह नहीं फैलाने की भी अपील करते हुए कहा कि दोषियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। भीड़ को उकसाने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

क्षेत्र में तनाव बना हुआ है लेकिन स्थिति नियंत्रण में है।

इसी बीच राज्य सरकार ने सारण जिला में सोशल मीडिया को बंद करने का आदेश जारी किया है। सारण जिले में आज से लेकर 8 फरवरी की रात 11:00 बजे तक फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप समेत अन्य सोशल साइट्स को बंद कर दिया गया है। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी किया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि सारण जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की तरफ से मिले इनपुट्स में कहा गया है कि सोशल साइट्स पर एंटी सोशल एलिमेंट्स सक्रिय हैं। सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार एवं अफवाह फैलाई जा रही है। इससे सामाजिक सद्भावना बिगड़ने का खतरा है। इसके बाद गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद के आदेश से फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप, गूगल, स्काइप समेत कुल 13 सोशल साइट्स को बंद किया गया है। आदेश के उल्लंघन पर सरकार ने कार्रवाई की भी चेतावनी दी है।

घटना को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के अफवाहें फैलाई जा रही थी। जिसे देखते हुए सरकार ने सोशल साइट्स को सारण में दो दिनों के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,381FansLike
5,290FollowersFollow
42,017SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय