Wednesday, April 30, 2025

बरेली में नेशनल शूटर धरने पर, अभ्यास की अनुम‍त‍ि न देने का आरोप

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में राष्ट्रीय निशानेबाज नेहा राइफल क्लब में अभ्यास की अनुमति के लिए तीन दिन से धरने पर बैठी हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि बड़े बाबू मुझे अभ्यास नहीं करने दे रहे हैं। नेहा ने बताया कि मुझे बड़े बाबू दिलीप कुमार अभ्यास करने नहीं दे रहे हैं।

जाटों को मनाने मीरापुर के चुनावी मैदान में उतरे हरेंद्र मलिक, बोले-धोखा मत दे देना,हम आपसे ही है !

 

[irp cats=”24”]

वह बार-बार मुझे दौड़ा रहे हैं। वह जहां-जहां की परमिशन मांग रहे हैं, वहां-वहां से परम‍िशन लिया, इसके बावजूद वह अभ्‍यास की अनुमत‍ि नहीं दे रहे हैं। नेहा ने बताया क‍ि मैंने सिटी मजिस्ट्रेट से मामले की शिकायत की, उन्होंने कहा क‍ि जांच करा रहे हैं। यहां डेढ़ माह से अभ्यास चल रहा हैं। नेहा ने बताया क‍ि जिलाधिकारी ने आदेश किया है कि मै अपना अभ्यास कर सकती हूं, जबकि सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि यह जमीन स्मार्ट सिटी से हैंडओवर नहीं हुई है, इसके कारण आप बाहर जाकर अभ्यास कर सकती हैं। शूटिंग रेंज में अभ्यास नहीं करने की बात कही गई।

 

उप्र के झांसी में मेडिकल कॉलेज में लगी आग, 10 नवजात बच्चों की मौत

जबकि कई निशानेबाज वहां अभ्यास कर रहे हैं। नेहा ने कहा कि जब यह जमीन हैंडओवर नहीं है, तो अभ्यास कैसे हो रहा है। नेहा ने इसके पीछे क्रीड़ा सचिव कमल सेन का हाथ बताया है। नेहा ने कहा क‍ि कमल सेन ने डेढ़ साल पहले मेरे साथ बदतमीजी की थी। इसकी मैने शिकायत की थी। मेरे आरोप सही पाए गए। इसके कारण कमल सेन को राज्यस्तरीय कमेटी से बाहर कर दिए गया। अभी वह जिला लेवल पर बने हुए हैं। वह मुझे लेकर अधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं। इसी कारण मुझे परेशान किया जा रहा है।

 

सपा ने झंडे लगा रहे थे, ग्राम प्रधान समेत 11 नामजद व 26 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

नेहा बताया कि वह चार बार राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। गुरुवार से वह राइफल क्लब परिसर में ही धरने पर बैठी हैं। शुक्रवार देर रात तक उनकी शिकायत का कोई निस्तारण नहीं किया जा सका। उन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय