गाजियाबाद। वसुंधरा इलाके स्थित मेवाड़ कॉलेज के सामने स्थित बाजार की एक दुकान में सुबह अचानक आग लग गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) राहुल पाल ने बताया कि सूचना पर वैशाली फायर स्टेशन से गाडियां मौके पर पहुंचीं। सीएफओ ने खुद मौके पर पहुंचकर आसपास की दुकानों को सुरक्षित के लिए खाली कराया और अग्निशमन उपायों को मौके पर रहते हुए अंजाम दिलाया।
मुज़फ्फरनगर में मंसूरपुर में ट्रक लूटा, चालक में बंधक बनाकर सोंटा के जंगल में फेंका
घटना बेसमेंट होने के कारण घटनास्थल पर धुआं जमा होने जाने से काफी परेशानी हुईद्घ गर्ग गिफ्ट शॉप में लगी थी आग सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि मेवाड़ के सामने सेक्टर- 2 सी में स्थित बाजार में बेसमेंट में स्थित गर्ग गिफ्ट गैलरी में आग लगी थी। घटना बेसमेंट की थी इसलिए धुंआ बाहर नहीं निकल पा रहा था और आग पर काबू पाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन फिर भी दमकल कर्मियों ने पूरी तत्परता से काम करते हुए काफी कम समय में ही आग पर काबू पा लिया। आग पर काबू करने को दो फायर टेंडर लगाए गए थे।
एसडीएम की कार की बोनट पर केक काटकर युवकों ने मनाया बर्थडे, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल
दमकल कर्मियों की तत्परता से आग को अन्य दुकानों में नहीं फैलने दिया गया। करोड़ों का नुकसान होने से बचाया सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि आग बड़ी विकराल थी और घटना लोअर ग्राउंड फ्लोर पर होने के कारण ऑपरेशन थोड़ा मुश्किल था, साथ ही अन्य दुकानों में आग फैलने का खतरा था। अन्य दुकानों तक आग पहुंचने के बाद इस पर काबू करना न केवल और मुश्किल हो जाता बल्कि करोड़ों रुपये का नुकसान भी हो जाता।
जाटों को मनाने मीरापुर के चुनावी मैदान में उतरे हरेंद्र मलिक, बोले-धोखा मत दे देना,हम आपसे ही है !
धुआँ अधिक होने के कारण फायर सर्विस यूनिट ने सांस लेने में परेशानी होने के बावजूद भी अपने अदम्य साहस का परिचय दिया और समय रहते आग पर काबू पा लिया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, घटनास्थल पर जमा हुए लोगों ने फायर सर्विस की अत्यंत विषम परिस्थितियों में भी कार्य करने की निपुणता की सरहाना की।