Monday, March 10, 2025

पैसा लेकर सवाल का आरोप विफल, अब राष्ट्रीय सुरक्षा का आरोप लगा रही है बीजेपी -महुआ मोइत्रा

नयी दिल्ली – लोकसभा सदस्य के रूप में अपने आधिकारिक लॉगिन आईडी को इस्तेमाल के लिए एक उद्योगपति को देने के आरोप में घिरीं तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने शनिवार को कहा कि उन पर पैसा लेकर संसद में सवाल पूछने का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का आरोप विफल हो चुका है और अब वह राष्ट्रीय सुरक्षा का आरोप लगा रही है।


श्रीमती मोइत्रा ने एक्स पर कहा,”भाजपा ने पहले कहा ‘सवाल के लिए पैसा’। वह बेकार गया, क्योंकि उस फर्जी आरोप को सिद्ध करने के लिए कोई साक्ष्य नहीं है। अब राष्ट्रीय सुरक्षा की बात आ गयी है। क्या सचमुच?”


उन्होंने एक्स पर इसी पोस्ट में कहा है कि हर सासंद का सवाल जवाब का पोर्टल उसकी टीम के कम से कम 10 लोग रोज लॉगिन करते हैं। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा यह नहीं, बल्कि यह है कि आडानी के स्वामित्व वाली विदेशी संविभाग निवेश(एफपीआई) को बंदरगाह और हवाई अड्डे खरीदने के लिए गृह मंत्रालय की स्वीकृति कैसे मिल गयी, जबकि वह कंपनी छल करने वाली कंपनी है।


उल्लेखनीय है कि भाजपा सासंद निशिकांत दुबे ने श्रीमती मोइत्रा के एक पुराने मित्र द्वारा जांच एजेंसियों से शिकायत को आधार बनाकर लोकसभा अध्यक्ष से उनके खिलाफ शिकायत की है और कहा है कि इस तृणमूल सांसद ने हीरानंदानी समूह के दर्शन हीरानंदानी को अपनी लॉगिन आईडी का पासवर्ड दिया था, जो दुबई में रहते हैं। उन्होंने कहा कि सांसद की लॉगिन आईडी का अडानी समूह के खिलाफ सवाल उठाने को लेकर दुरुपयोग किया गया है।

उधर, लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने श्रीमती मोइत्रा को दो नवंबर को पेश होने के लिए बुलाया है। इससे पहले श्रीमती महुआ ने पेश होने के लिए अपने व्यस्त कार्यक्रमों का हवाला देते हुए और समय की मांग की थी और कहा था कि वह पांच नवंबर से पहले उपस्थित नहीं हो सकती हैं क्योंकि उनके पहले से निर्धारित कार्यक्रम हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय