Tuesday, April 15, 2025

शामली में इंस्टाग्राम पर नीरज बवाना गैंग के नाम से जान से मारने की धमकी देने का आरोप, थाने पहुंच पीड़ित

शामली। जनपद के गांव लिसाढ निवासी एक युवक ने इंस्टाग्राम आईडी से जान से नीरज बवाना गैंग के नाम से जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। युवक ने पुलिस को तहरीर देकर उक्त लोगों पर दो बार हमला कराये जाने का भी आरोप लगाया है।

मुजफ्फरनगर में ग्राहक सेवा केंद्र से लैपटॉप और नकदी चोरी, पीड़ित ने पुलिस से की बरामदगी की मांग

 

शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव लिसाढ निवासी प्रिंस मलिक ने कोतवाली पुलिस को तहरी देकर बताया कि वह एलएलबी की पढाई कर सरकारी जॉब की तैयारी कर रहा है। उसने बताया कि कुछ दिन पहले लगभग जनवरी के पहले सप्ताह में इस्टाग्राम आईडी पर एक इंस्टाग्राम आईडी से जान से मारने की धमकी मिली थी। जो खुद को नीरज बवाना ग्रुप का आदमी बता रहा था। जिसको मैंने मजाक समझकर अनदेखा कर दिया था।

 

दिल्ली के मुस्लिम बहुल इलाकों में आम आदमी पार्टी ने किया अच्छा प्रदर्शन, एआईएमआईएम के दोनों उम्मीदवार हारे

 

उसके 4-5 दिन बाद एक गाड़ी में कुछ लोगों ने आकर शहर के एसटी तिराहा पर बाईक में टक्कर मारकर हमला किया था। वे सभी नशे में थे और अवैध हथियार लिए हुए थे। जिसके बाद चुपचाप निकल गया था। उस समय लगा कि यह कोई साधारण सडक हादसे की घटना है। इसलिए पुलिस शिकायत नही की। उसके लगभग 20 दिन बाद 8 फरवरी रात 11ः 12 बजे फिर से एक इस्टाग्राम आईडी से जान से मारने की धमकी दी गई है। जिसका तुरंत स्क्रीन शॉट लिया, लेकिन बाद में चैट डिलीट कर दी गई। पीडित ने उक्त लोगों पर इंस्टाग्राम आईडी से जान से मारने की धमकी मिलने पर जान का खतरा बताते हुए पुलिस से मामले में जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें :  शामली में "पॉलिटेक्निक चलो अभियान" शुरू, 30 अप्रैल तक करें ऑनलाइन आवेदन
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय