गाजियाबाद। जिले के दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में वीरवार को डीएम दीपक मीणा की अध्यक्षता में जिले की शराब की दुकानों का ई-लॉटरी के माध्यम से आवंटन हुआ। ई-लॉटरी के माध्यम से शराब की दुकानों का आवंटन के दौरान नोडल अधिकारी अमृत अभिजात प्रमुख सचिव मौजूद रहे।
भाकियू आज भाजू कट से शामली कलेक्ट्रेट तक करेगी पैदल मार्च, राकेश टिकैत रहेंगे मौजूद
गाजियाबाद जनपद में विभिन्न श्रेणियों में शराब की 463 दुकानों के लिए 12037 आवेदन प्राप्त हुए थे। दुकानों के आवंटन के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में व्यवस्था की गई थी। जिसमें जिले के नोडल अधिकारी अमृत अभिजात प्रमुख सचिव, जिलाधिकारी दीपक मीणा, नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, डीसीपी सिटी, जिला आबकारी अधिकारी सचिव सहित नामित सदस्य सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन मेरठ, ने जनपद की 214 दुकानें देशी शराब, 192 कम्पोजिट शॉप, 43 मॉडल शॉप, 14 भांग की दुकानों का व्यवस्थापन ई लाटरी के माध्यम से संपन्न कराया गया।
मुज़फ्फरनगर में नाई के साथ मारपीट कर दुकान में की तोडफ़ोड़, जान से मारने की धमकी देने का लगाया आरोप
जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि ई-लाटरी के माध्यम से शराब की दुकानों का आवंटन किया गया है। सभी आवंटियों का नाम माइक से बोलकर पढा गया। आवंटी सूची को वेबसाइट https://ghaziabad.nic.in/ पर अपलोड किया गया है। इसी के साथ कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर भी सूची चस्पा की गई है।