Friday, November 22, 2024

आंबेडकर ने आधुनिक भारत की मजबूत नींव रखी: मायावती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को आंबेडकर जयंती के अवसर पर पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।

इस अवसर पर बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि अति मानवतावादी व कल्याणकारी संविधान देकर आधुनिक भारत की मजबूत नींव रखने वाले बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर को आज उनकी जयंती पर शत-शत नमन व अपार श्रद्धा सुमन अर्पित कर रही हूं। उनका जीवन संघर्ष करोड़ों गरीबों, मजदूरों, वंचितों व अन्य मेहनतकश लोगों के लिए आज भी उम्मीद की किरण है।

बसपा प्रमुख ने कहा आंबेडकर से प्रेरणा लेकर उनके आत्मसम्मान व स्वाभिमान के रुके कारवां को आगे बढ़ाने तथा जाति के आधार पर तोड़े गए लोगों को जोड़ने के लिए आज ही के दिन 14 अप्रैल 1984 को बहुजन समाज पार्टी की देश में स्थापना की गई। यह खासकर यूपी में सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति की मिसाल बना।

मायावती ने कहा कि इस दौरान संकीर्ण जातिवादी पूंजीवादी व सांप्रदायिक ताकतों ने बसपा को कमजोर करने के लिए हर प्रकार के हथकंडे अपनाए लेकिन ऐसे उतार-चढ़ाव के बावजूद पार्टी से जुड़े लोग पूरी मजबूती से व समर्पण के साथ तन मन धन से मैदान में डटे रहे। इसके लिए सभी का आभार है। इस दौरान उनके साथ बसपा के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय