Sunday, October 1, 2023

अमित शाह ने दिल्ली सरकार से जुड़े विधेयक को चर्चा एवं पारित करने के लिए लोकसभा पटल पर रखा

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के अधिकारों और सेवा से जुड़े विधेयक- ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक- 2023’ पर लोकसभा में चर्चा शुरू हो गई है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को सदन पटल पर चर्चा एवं पारित करने के लिए इस बिल को रखा। विधेयक पर लोकसभा में चर्चा शुरू हो गई है।

बता दें कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने अमित शाह की तरफ से मंगलवार को लोकसभा में दिल्ली सरकार के अधिकारों और सेवा से जुड़े विधेयक- ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक-2023’ को पेश किया था।

- Advertisement -

अमित शाह के बोलने से पहले लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने परंपरा के मुताबिक 19 मई 2023 को दिल्ली सरकार के अधिकारों और सेवा से जुड़े विषय पर राष्ट्रपति द्वारा लागू किए गए अध्यादेश को खारिज करने का प्रस्ताव सदन के सामने रखा।

लोकसभा में हंगामे से नाराज चल रहे स्पीकर ओम बिरला सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई नेताओं के मनाने के बाद अमित शाह के भाषण के दौरान सदन में आए और उन्होंने उस समय सदन के शांतिपूर्ण माहौल को देखकर कहा कि ‘ऐसा ही माहौल बने रहना चाहिए।’

- Advertisement -

अपने भाषण के दौरान अमित शाह ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,614FansLike
5,254FollowersFollow
38,356SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

- Advertisement -

सर्वाधिक लोकप्रिय