Saturday, May 18, 2024

अमृतसर के तीनों धमाकों की गुत्थी सुलझी, पांच लोग गिरफ्तार, एक किलो विस्फोटक भी बरामद

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

अमृतसर। पंजाब में अमृतसर में पिछले पांच दिनों में तीन धमाकों के सिलसिले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने यह जानकारी आज यहां दी। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जिनकी गिरफ्तारी हुई उनकी पहचान आजाद वीर सिंह, अमरीक सिंह, साहिब सिंह, हरजीत सिंह और धर्मेंद्र सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आजाद और अमरीक आईईडी (विस्फोटक) बनाने में संलिप्त थे और अन्य तीन की भूमिका सामग्री मुहैया कराने की थी।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

यादव के साथ संवाददाता सम्मेलन में अमृतसर के पुलिस आयुक्त नौनिहाल सिंह भी मौजूद थे। यादव ने बताया कि मामला एसपीजी की सहायता से सुलझाया गया और आगे की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की जाएएगी।

उल्लेखनीय है कि शनिवार से लेकर पिछले पांच दिनों में तीन कम तीव्रता के धमाके अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास हुए हैं। पहला धमाका शनिवार आधी रात को हुआ। दूसरा धमाका सोमवार सुबह हुआ और तीसरा धमाका कल आधी रात के बाद हुआ। हालांकि इन धमाकों से कोई बहुत नुकसान नहीं हुआ। पहले धमाके में कुछ लोगों के मामूली रूप से घायल होने और आसपास के कुछ घरों की खिड़कियों के कांच टूटने की सूचना थी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय