शामली। जनपद के दिल्ली रोड पर सुबह के समय धान से लदे एक अनियंत्रित ट्रक ने एक रेहड़ा चालक को कुचल दिया। जिसमें रेहड़ा चालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर दिल्ली रोड पर जाम लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस को शव नही उठाने दिया। पुलिस के आला अधिकारियों ने गुसाए परिजनों को काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन जब लोग नही माने तो पुलिस को मजबूरन हंगामा कर रहे लोगों पर लाठिया फटकारनी पड़ी। जिसके बाद स्तिथि नियंत्रित हो पाई और पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही आरोपी ट्रक चालक को भी ट्रक सहित हिरासत में लिया गया है।
आपको बता दें कि पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ी करमू का है। जहा मंगलवार की सुबह गांव का ही रहने वाला रेहड़ा चालक समेदिन अपना रेहड़ा लेकर मजदूरी के लिए निकला था। जैसे ही रेहड़ा चालक सड़क पर पहुंचा तो दिल्ली की ओर से आ रहे एक धान से लदे ट्रक ने तेज रफ्तार से रेहड़ा चालक को ओवेटेक करने का प्रयास किया। जिसमें ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और रेहड़ा चालक को कुचल दिया।जहा रेहड़ा चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों ने दिल्ली हाईवे को जाम करते हुए हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस को मृतक का शव उठाने से साफ मना कर दिया। जिन्हे पुलिस अधिकारियों काफी देर तक समझाने का प्रयास किया। लेकिन जब हंगामा कर रहे लोग नही माने तो पुलिस को मजबूरन हंगामा कर रहे लोगो पर लाठिया भांजनी पड़ी। जिसके बाद स्तिथि नियंत्रण में आई और पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा साथ ही आरोपी ट्रक चालक को भी ट्रक सहित हिरासत में लेकर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।