मुजफ्फरनगर। कचहरी परिसर में स्थित जिलाधिकारी कार्यलय पर महिला आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के बैनर तले जिलाध्यक्ष कृष्ण प्रजापति के नेर्तत्व में दर्जनों से ज्यादा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है तपती धूप व असहनीय गर्मी और लू के कारण कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों का ग्रीष्मकालीन अवकाश धोषित कर दिया गया है,लेकिन आंगनवाड़ी सैंटरों पर अभी तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित नही किया गया है,पहले भी ज्ञापन में हम लोगो ने यह मांग की थी लेकिन अभी तक पूरी नही की गई।
उन्होंने कहा कि बच्चों के अभिभावक अत्यधिक गर्मी व लू की वजह से अपने बच्चो को आंगनवाड़ी सेंटर पर नही भेज पाते,जिससे आंगनवाड़ी सेंटर खाली रहते है,जो आगनवाड़ी सेंटर पर खाना बनकर आता है वह खाना आंगनवाड़ी सेंटर पर ही बनवाया जाए,जो राशन आगनवाड़ी सेंटर पर मिलता है,उसमें चावल भी शामिल किया जाए,क्योंकि बाकी सब सामान तो हम वितरण कर देते है,लेकिन लाभार्थी को चावल के लिए या तो प्रधान या फिर राशन डीलर के पास जाना पड़ता है,यह गलत है,इसलिए हम चाहते है कि चावल का वितरण भी आगनवाड़ी सेंटर पर ही किया जाए, साथ ही आगनवाड़ी में भ्रष्टाचार फैला हुआ है उसको जल्द से जल्द समाप्त किया जाए। आज इन्ही सब मांगों को लेकर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा है।