मुजफ्फरनगर। प्राथमिक विद्यालय हरिनगर मखियाली की प्रधानाध्यापिका मंजू रानी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि ओमपाल कश्यप निवासी हरिनगर के घर की पीछे की दीवार प्राथमिक विद्यालय हरिनगर से लगी हुई थी और ग्राम वासियों के कहेनुसार विद्यालय की चारदीवारी हुआ करती थी। स्कूल की चार दीवारी को तोड़कर घर के पिछले हिस्से में एक बड़ा गेट लगा दिया गया है और अपने पशुओं को भी स्कूल प्रांगण में बांधना शुरू कर दिया है।
अनिल कुमार, जो ओमपाल कश्यप का पड़ोसी है, वह भी स्कूल प्रांगण में ही अपने पशुओं को स्नान कराता है, जिस कारण स्कूल में गोबर व गंदा पानी फैला रहता है। इसी कारण स्कूल स्टाफ व बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। इसकी शिकायत शिक्षाधिकारी से भी की जा चुकी है, लेकिन उनका कहना है कि यह मुकदमा कोर्ट में लंबित है।
प्रधानाध्यापिका मंजू रानी ने जिलाधिकारी को बताया कि विद्यालय की पिछली दीवार न होने से हर समय पशु घूमते रहते है और बच्चों पर भी हमला कर चुके है। जिलाधिकारी से मांग की गई है कि इस समस्या से निजात दिलाई जाये।