लंदन। ब्रिटेन में पढ़ाई कर रहे एक भारतीय छात्र की मौत हो गयी। वह गंभीर अवस्था में बर्मिंघम शहर की एक नहर में मिला था और बाद में उसकी मौत हो गयी। संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने के कारण ब्रिटेन की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक बर्मिंघम शहर की एक नहर में एस्टन यूनिवर्सिटी का एक छात्र गंभीर अवस्था में मिला था। वेस्ट मिडलैंड्स एम्बुलेंस सेवा को मौके पर बुलाया गया। हालांकि चिकित्सा कर्मियों के तमाम प्रयास के बावजूद उसकी जान बचाई नहीं जा सकी। उक्त छात्र जीवंत शिवकुमार भारत के तमिलनाडु राज्य के कोयंबटूर का रहने वाला था। वह पिछले सितंबर में पढ़ाई के लिए बर्मिंघम शहर आया था। उसने बर्मिंघम की एस्टन यूनिवर्सिटी में स्ट्रैटेजिक और इंटरनेशनल बिजनेस की पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया था। अब जीवंत शिवकुमार के शव को भारत लाने की कोशिशें की जा रही हैं।
इंडियन नेशनल स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आईएनएसए) और एस्टन यूनिवर्सिटी जीवंत शिवकुमार के शव को कोयंबटूर में उनके परिवार तक पहुंचाने में सहयोग कर रहा है। आईएनएसए यूके ने एक बयान में कहा कि हमें अपने प्रिय जीवंत शिवकुमार की दुखद और अप्रत्याशित मृत्यु की सूचना देते हुए गहरा दुख हो रहा है। आईएनएसए यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयासरत है कि जीवंत शिवकुमार का पार्थिव शरीर सुरक्षित रूप से घर पहुंच जाए।
विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर एलिसन लेवे ने कहा कि विश्वविद्यालय को अपने मूल्यवान सदस्यों में से एक की मृत्यु के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं। जीवंत शिवकुमार एस्टन यूनिवर्सिटी के एक मूल्यवान सदस्य थे और हम जानते हैं कि उनकी क्षति कई लोगों को महसूस हो रही है। हम उनके परिवार, दोस्तों और उनसे जुड़े लोगों की मदद के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। हम विभिन्न चैनलों के माध्यम से उनके परिवार के साथ नियमित बातचीत बनाए रखना जारी रखे हुए हैं।