संभल। संभल के सीओ अनुज चौधरी ने कोतवाली पुलिस थाने में आयोजित ‘पीस कमेटी’ की बैठक में अपने पिछले बयान को लेकर सफाई दी। उन्होंने कहा, “अगर आप ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हैं, तो आपको गुझिया भी खानी पड़ेगी। अगर एक खाता है और दूसरा नहीं खाता, तो भाईचारा खत्म हो जाता है।”
मुज़फ्फरनगर में भूमि विवाद को लेकर तनाव, पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप
सीओ चौधरी ने यह बयान साम्प्रदायिक सौहार्द्र और आपसी भाईचारे को मजबूत करने के संदर्भ में दिया, ताकि सभी धर्मों के लोग एक-दूसरे के त्योहारों में बराबरी से शामिल हों और सामाजिक एकता बनी रहे।