मुज़फ्फरनगर। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज ने आज मुज़फ्फरनगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तीन जिलों में तीन नई शाखाओं का उद्घाटन किया। यह कदम ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। नई शाखाएं रोहाना (जिला मुज़फ्फरनगर), चिलकाना सुल्तानपुर (जिला सहारनपुर) और युसुफपुर उर्फ चौतरा (जिला शामली) में स्थापित की गई हैं।
https://royalbulletin.in/serious-allegations-against-police-on-land-dispute-in-muzaffarnagar/314790
उद्घाटन समारोह में संजीव भारद्वाज ने बैंकिंग सेवाओं के विस्तार पर जोर देते हुए नए ग्राहकों को एटीएम, चेकबुक, मोबाइल बैंकिंग और अन्य डिजिटल सेवाओं से परिचित कराया। उन्होंने ग्राहकों को इन सेवाओं का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा, नए ऋण खाता धारकों को ऋण राशि के चेक वितरित किए गए और केयर स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत मृतक आश्रितों को बीमा राशि के चेक भी प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के दौरान बैंक की पर्यावरणीय जिम्मेदारी के तहत पहले सोलर ज्योति स्तंभ का शुभारंभ भी किया गया, जिससे बैंक की पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता झलकती है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक यूसुफ़ ख़ान ने बैंक की विभिन्न योजनाओं और सेवाओं की जानकारी दी और ग्राहकों को इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा, “जनमानस को समर्पित यह शाखा रूपी पौधा क्षेत्र के महनीय लोग अपने स्नेह और सहयोग से सींचकर एक फलदार वृक्ष बनाएंगे।”
कार्यक्रम का कुशल संचालन उप क्षेत्रीय प्रबंधक अभिलेख सिंह ने किया। इस अवसर पर रोहाना शुगर मिल के महाप्रबंधक लोकेश कुमार, ब्लॉक प्रमुख धनप्रकाश, सुनील बालियान, इर्तजा हुसैन जैदी, मनुकुश चौहान, अजीत जोशी, अभिषेक नागर, मालती देवी समेत बैंक के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, ग्राहक और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
संजीव भारद्वाज ने कहा कि “यूसुफ़ ख़ान के नेतृत्व में मुज़फ्फरनगर क्षेत्र में नई शाखाओं के माध्यम से बैंक ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय सेवाओं की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है।”