मेरठ। कांवड़ियों के लिए प्रशासन ने एप लांच किया है। सुगम कांवड़ मोबाइल ऐप दिखाएगा रास्ता इसके जरिए मिलेंगी सभी प्रकार की जानकारी। राजकीय इंटर कालेज मेरठ व आरजी इंटर कालेज समेत मेरठ जिले के 42 विद्यालयों में रहेगी कांवडियों के ठहरने की व्यवस्था। पेयजल व प्रकाश समेत अन्य व्यवस्था कराने के दिए निर्देश।
हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले कांवड़ियों के लिए इस बार कई तरह की सुविधा जिला प्रशासन प्रदान करने की योजना बना रहा है। इसी क्रम में सुगम कावड़ मोबाइल ऐप तैयार किया गया है।
ऐप के माध्यम से शिव भक्तों को कांवड़ मार्ग पर मिलने वाली सुविधाओं के साथ कांवड़ सेवा शिविर, पेट्रोल पंप, होटल, चिकित्सा कैंप, पुलिस सहायता कैंप, प्रशासनिक अधिकारियों के नंबर तक उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा शौचालय, सीएनजी पंप की लोकेशन भी ऐप के माध्यम से कांवड़िया जान सकेंगे।