Wednesday, May 14, 2025

पूर्व सैनिकों और शहीद सैनिकों के आश्रितों के लिए निःशुल्क एसएसबी प्रशिक्षण, 6 अप्रैल तक करें आवेदन!

मेरठ। पूर्व सैनिक/शहीद सैनिक आश्रित निःशुल्क एसएसबी प्रशिक्षण के लिए छह अप्रैल तक नाम उपलब्ध कराने के निर्देश जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने जारी किए हैं।

 

 

 

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी मेरठ कैप्टन(आईएन) राकेश शुक्ला(अप्रा) ने बताया कि निदेशालय सैनिक कल्याण एंव पुर्नवास उप्र, के पत्रांक के अनुपालन मे पूर्व सैनिक-शहीद सैनिक आश्रितों (पुत्र-पुत्रियों) को निःशुल्क एसएसबी प्रशिक्षण माह मई के बाद जनपद मेरठ में कराया जाना प्रस्तावित है। इस प्रशिक्षण के लिए जो विद्यार्थी कक्षा 12 में है। वह इस कोर्स का लाभ अवश्य उठाए। ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने एनडीए या एसएसबी की परीक्षा पास नहीं की है वे भी इसमें प्रशिक्षण कर सकते है। वर्ष 2024-25 में यह प्रक्रिया की गई जो अब तक बहुत सफल रहा। अब तक लगभग 10 हजार छात्र एसएसबी पास करके एनडीए/सीडीएस में चुना गया है।

 

 

इसके अलावा इन्फारमेशन टेक्नोलोजी, फैशन डिजाईनिंग, टैली, एसएसबी का भी निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। आप सभी इसका पूरा लाभ उठाऐं और अधिक से अधिक सैनिक परिवार के सदस्य सामने आये। पिछले वर्ष इसका पूरा लाभ नही लिया गया। जनपद मेरठ के समस्त पूर्व सैनिकों/शहीद सैनिक आश्रितों को सूचित किया जाता है कि जो उपरोक्त प्रशिक्षण के इच्छुक है वह अपना नाम जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास मेरठ मे व्हाटसप नम्बर या ईमेल zsame-up@nic.in /7839553260 या स्वयं उपस्थित होकर दिनांक 06 अप्रैल 2025 तक अवश्य उपलंब्ध करा दें, जिससे प्रशिक्षण प्रारम्भ कराया जा सके।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय