मुजफ्फरनगर। 2013 में हुए मुजफ्फरनगर दंगों के मामले में अदालत ने आज उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल समेत पूर्व मंत्री सुरेश राणा, अशोक कटारिया,पूर्व सांसद भारतेंदु सिंह समेत पूर्व विधायक अशोक कंसल के गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए हैं।
31 अगस्त 2013 को थाना सिखेड़ा के ग्राम नंगला मंदौड़ में हुई हिंदू महा पंचायत में शामिल होकर कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के मामले में अदालत में मुकदमा चल रहा है ।
जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल समेत वरिष्ठ नेता तारीख पर उपस्थित नहीं हो रहे थे ।
जिसके बाद आज सिविल जज सीनियर डिवीजन देवेंद्र फौजदार ने इन नेताओं के गैर जमानती वारंट जारी कर दिए हैं।
जिन नेताओं के गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं उनमें राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, पूर्व मंत्री सुरेश राणा,पूर्व मंत्री अशोक कटारिया,पूर्व सांसद भारतेंदु सिंह, पूर्व विधायक अशोक कंसल,योगेश समेत एक दर्जन से भी ज्यादा भारतीय जनता पार्टी के नेता शामिल है।