Friday, June 28, 2024

ARTO, पीटीओ, 2 सिपाही समेत 8 गिरफ्तार, ट्रक चालकों से कर रहे थे अवैध वसूली

महराजगंज- उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में अवैध वसूली के मामले में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी समेत आठ लोगो को गिरफ्तार किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक तथा अपर जिलाधिकारी ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में गुरुवार को बताया कि बुधवार रात गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक मालवाहक ट्रक के चालक ने कोल्हुई पुलिस को सूचना दी थी कि एआरटीओ विभाग के पीटीओ मथुरा प्रसाद एवं उनकी टीम द्वारा मालवाहक ट्रकों से जबरन वसूली की जा रही है। ट्रक चालकों द्वारा जब इसका विरोध किया जा रहा है तो बताया गया कि यह वसूली एआरटीओ के निर्देश पर की जा रही है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की तो मामला सही पाया गया। इस मामले में एक पर्यटक की तहरीर पर कोल्हुई और नौतनवा थाने पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दो अलग- अलग मुकदमा दर्ज कर आरोपित को कोल्हुई पुलिस ने महराजगंज के एआरटीओ प्रदीप कुमार, पीटीओ मथुरा प्रसाद, दो सिपाही और चार अन्य प्राइवेट लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय