Wednesday, April 2, 2025

कैराना में एएसपी ने की शांति समिति की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

कैराना। एएसपी ने कोतवाली परिसर में धर्मगुरुओं व गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश। वही एएसपी ने सभी धर्मों के लोगों से शोभायात्रा के भव्य कार्यक्रम में शामिल होकर दूर दूर तक आपसी भाईचारे, प्रेम व सौहार्दपूर्ण व्यवहार का सदेश देने की अपील की गई।
गुरुवार को कोतवाली परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक एएसपी ओपी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। नगर के सभी धर्मों के धर्मगुरु व गणमान्य लोग उपस्थित रहें। हर वर्ष की भांति हनुमान जयंती के पर्व पर नगर में निकाली जाने वाली 8 अप्रैल को बालाजी शोभायात्रा के कार्यक्रम की जानकारी जुटाई।
बाला जी शोभायात्रा सायं चार बजे नगर में स्थित सिद्धपीठ बाबा बनखंडी महादेव  परिसर से आरंभ होकर हरवर्ष की भांति निर्धारित मार्गों से निकाली जाएगी। जिसका समापन्न रात्रि लगभग दो बजे मंदिर में किया जाएगा। एएसपी ने शोभायात्रा के दौरान शस्त्रों पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए।
गत वर्षों की भांति नगरवासियों द्वारा एकजुटता, भाईचारे व सदभावना का कार्यक्रम में शामिल होकर दूर दूर तक प्रेषित किए सन्देश की भांति इस वर्ष भी सहयोग करने की अपील की गई। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह, जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना ताहिर हसन, पूर्व चेयरमैन राशिद अली, अब्दुल हफीज, पूर्व सभासद सालिम चौधरी शाहिद, मेहरबान, एडवोकेट एवं पूर्व सभासद शगुन मित्तल,नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष विपुल जैन, मोहनलाल आर्य, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहें।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय