Saturday, April 26, 2025

कैराना में वैध पट्टे की आड़ में ठेकेदार पर अवैध खनन का लगाया आरोप, SDM ने दिए जांच के आदेश

कैराना। भाजपा नेता अनिल चौहान ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौप कर आरोप लगाया कि मंडावर खनन ठेकेदार जबरदस्ती किसानों की भूमि से खनन कर रेत उठा रहा हैं। मामले में एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
भाजपा नेता अनिल चौहान ने तहसील में पहुंचकर एसडीएम शिवप्रकाश यादव को शिकायती पत्र दिया। पत्र में बताया कि खाता संख्या-134 खसरा संख्या 363, 404 क 502, 601 क कुल 5 किते रकबा 0.3380 हैक्टेयर, खाता संख्या 168 खसरा संख्या 603, 604,605 ,614 कुल 4 किते रकबा 0.4200 हैक्टेयर खाता संख्या 74 खसरा संख्या 515, 599 क,601क 610, 611क, 616, 617, 620, कुल 8 किते रकबा 0.7080 हैक्टेयर ग्राम मंडवार में स्थित है,आरोप है कि खनन ठेकेदार व उसके साथियों द्वारा भूमि से जबरन अवैध खनन किया जा रहा है। जबकि ठेकेदार का पट्टा अन्य भूमि में दर्ज हैं।
यह भूमि यासीन, शादीन, तासिम,मुस्तकीम व बिलाल निवासीगण मंडावर के  किसानों की है। यमुना नदी में पानी आने के कारण ठेकेदार द्वारा किसानों की भूमि से खनन किया जाने का आरोप लागते हुए कार्रवाई की मांग की गई।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय