देवबंद। देवबंद क्षेत्र के गांव थीतकी में हुई भारतीय किसान यूनियन (तोमर) की बैठक में यूनियन के ब्लॉक महासचिव रहे अथर नक़वी को संगठन में नई जिम्मेदारी सौंपते हुए देवबंद ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर अथर नक़वी ने संगठन को और अधिक समय देने व एकजुट होकर संगठन को और अधिक मजबूत करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि संगठन ने उन पर भरोसा करके उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसे वह पूरी ईमानदारी से निभाएंगे।इस दौरान मंडल अध्यक्ष हाजी मौ.अब्बास ने लगातार संगठन को मजबूत करने के लिए हर वर्ग के लोगो को भारतीय किसान यूनियन तोमर यूनियन में जुडने को कहा।
इस दौरान सरताज प्रधान थीतकी, ब्लॉक उपाध्यक्ष हुसैन अहमद, ग्राम सचिव शहजाद मलिक, सैय्यद हसन, रूकसार हुसैन, सचिन कुमार, मनोज कुमार समेत ग्रामवासी मौजूद रहे।