Saturday, April 19, 2025

अथिया शेट्टी ने कराया मैटरनिटी फोटोशूट, फैंस बोले ‘नज़र ना लगे…’

नई दिल्ली। बॉलीवुड अदाकारा अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। बीते साल दिसंबर में दोनों ने प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की थी। इसके बाद से यह कपल लाइमलाइट से थोड़ा दूर था, लेकिन हाल ही में अथिया ने अपने इंस्टाग्राम पर मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।

मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पत्रकार सतीश मलिक के यहां से चोरी गई लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद, बदमाश गिरफ्तार

 

अथिया शेट्टी ने अपने मैटरनिटी फोटोशूट की कुछ बेहद प्यारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अथिया का सादगी भरा लुक फैंस को खूब भा रहा है। कुछ तस्वीरों में वह अकेले पोज़ देती नजर आ रही हैं, तो कुछ में केएल राहुल के साथ खूबसूरत पलों को कैमरे में कैद किया गया है। इन तस्वीरों के साथ अथिया ने कैप्शन में लिखा, “ओह बेबी!”

महिला सिपाहियों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर कराया प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य

इस फोटोशूट की खास बात यह रही कि इसे मुंबई स्थित उनके घर पर शूट किया गया था, जिसमें कुछ आउटडोर शॉट्स भी शामिल हैं। इन तस्वीरों के आते ही सोशल मीडिया पर फैंस के बीच उत्साह की लहर दौड़ गई। कमेंट सेक्शन में बधाइयों और प्यार भरे संदेशों की बाढ़ आ गई। कई फैंस ने हार्ट और लव इमोजी शेयर किए, तो कुछ ने लिखा, “नज़र ना लगे…” वहीं, एक फैन ने मज़ाकिया अंदाज में कमेंट किया, “असली ट्रॉफी यही है भाई।”

इरफान सोलंकी की फर्जी आधार कार्ड मामले में भी जमानत मंजूर,अब एक मामला शेष

टाइगर श्रॉफ ने लाल दिल का इमोजी बनाकर इस कपल को प्यार दिया, वहीं इंडस्ट्री के कई दोस्तों और क्रिकेट फैंस ने भी इस खुशी के मौके पर उन्हें शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें :  पीसीबी ने कोर्बिन बॉश पर लगाया एक साल का बैन, आईपीएल खेलने के लिए छोड़ा था पीएसएल

 

हाल ही में, बिजनेसवुमन चंद्रा कोचर के साथ बातचीत में अथिया के पिता और बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने संकेत दिया कि अप्रैल में उनके घर खुशखबरी आने वाली है। उन्होंने कहा, “हम सभी इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।”

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय