बरेली – माफिया अतीक अहमद व पूर्व विधायक अशरफ को शेर बताने वाले शहर के एक निजी मेडिकल कॉलेज के रिसेप्शनिस्ट राजिक अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार शाम जेल भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी द्वारा भड़काऊ पोस्ट की सूचना मिलते ही दरोगा अमरीश कुमार के नेतृत्व में कई टीमें लगाई गई थी। आरोपी राजिक अली राम गंगा कालोनी बरेली निवासी ने इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट किया था।
हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं ने पोस्ट का स्क्रीनशॉट कर वरिष्ठ अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की थी। उसके आधार पर बिथरी चैनपुर थाने के दरोगा अमरीश कुमार ने सत्यता की जांच की जिसमें आरोपों की पुष्टि हुई।
इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार ने बताया कि इसके बाद आरोपी पर थाना बिथरी चैनपुर में धारा 66 (च),आईटी एक्ट व धारा 505 (दो) आईपीसी प्राथमिकी लिखी गई। मंगलवार शाम उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।