Friday, May 23, 2025

वाराणसी में एटीएस की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे युवक को किया गिरफ्तार

वाराणसी। उत्तर प्रदेश एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के नवापुरा स्थित हनुमान फाटक इलाके में की गई। पकड़े गए युवक की पहचान मोहम्मद तुफैल के रूप में हुई है, जो उसी क्षेत्र का रहने वाला है।

मुज़फ्फरनगर में बाइक सवार माँ-बेटी को ट्रक ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

ATS की जांच में सामने आया है कि मोहम्मद तुफैल पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के लिए काम करता था। वह संगठन के कट्टरपंथी नेता मौलाना शाद रिजवी के भड़काऊ वीडियो और संदेश भारत में फैला रहा था।

मुजफ्फरनगर में विशु तायल के खिलाफ बंधक बनाने का मुकदमा दर्ज, एक और वीडियो हुआ वायरल

तुफैल ग़ज़वा-ए-हिंद, बाबरी मस्जिद का बदला लेने, और भारत में शरीयत लागू करने जैसे उकसाऊ और कट्टरपंथी विचारों को व्हाट्सएप ग्रुप्स में साझा करता था। यह भी खुलासा हुआ है कि उसने बनारस के कई संवेदनशील स्थानों की तस्वीरें और महत्वपूर्ण जानकारियां पाकिस्तानी मोबाइल नंबरों पर भेजी थीं।

मुजफ्फरनगर में हेड कांस्टेबल की रिश्वत लेते फोटो वायरल, पीड़ित से कहा- ‘बोल देना पैसे उधार लिए थे’

ATS सूत्रों के मुताबिक, तुफैल 600 से अधिक पाकिस्तानी मोबाइल नंबरों के संपर्क में था। फिलहाल ATS उसे हिरासत में लेकर गहन पूछताछ कर रही है और उसके नेटवर्क की तलाश जारी है।

 

इस गिरफ्तारी को राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहद अहम माना जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि तुफैल जैसे युवकों के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां और आतंकी संगठन भारत में अस्थिरता फैलाने की साजिश रच रहे हैं।

 

गौरतलब है कि हाल ही में हरियाणा की ज्योति मल्होत्रा को भी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वह महत्वपूर्ण खुफिया जानकारियां पाकिस्तान भेज चुकी थी। वर्तमान में वह पुलिस रिमांड पर है और उससे भी पूछताछ की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय