Monday, November 18, 2024

नोएडा में एसीपी का ऑडियो वायरल, महिला डीसीपी से बताया तनाव, अमिताभ ठाकुर ने मुद्दा उठाया

नोएडा । आजाद अधिकार सेना से जुड़े पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने खुद के ट्विटर हैंडल पर सोमवार को एक 33 सेकंड का ऑडियो पोस्ट किया, जिसमें दावा किया गया है कि इसमें कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के सेंट्रल नोएडा जोन के एक एसीपी का है जो तनाव के कारण खुद के ट्रांसफर की बात कह रहे हैं।
इसके बाद आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दर्जनों लोगों ने इसे साझा किया है। ऑडियो में कथित एसीपी बताया जा रहाअधिकारी कह रहा है कि मैं खुद ही बहुत टेंशन में हूं। विश्वास करो मैं कसम खाकर कह रहा हूं।  मैं कहां से आकर यहां फंस गया हूं। मैं खुद ट्रांसफर कराने में लगा हूं। मैं अपना ट्रांसफर करा लूंगा। इसके बाद कॉल करने वाला शख्स कह रहा है कि मैं जानता हूं कि आप अच्छे व्यक्ति हैं, आपकी कोई गलती नहीं है। इस मामले में एक डीसीपी
राजनीति कर रही हैं।
आजाद अधिकार सेना की तरफ से यह दावा किया गया है कि पुलिस इंस्पेक्टर पर रेप के आरोप में एफआईआर दर्ज करने की जगह नोएडा में पुलिस में आंतरिक कलह है। डीसीपी से त्रस्त एक एसपी अपने ट्रांसफर के जुगाड़ में हैं। इस बारे में आजाद अधिकार सेना ने तत्काल एफआईआर करने व एसीपी पर अनुचित दबाव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इस बारे में दावा किया गया है कि ऑडियो में एक तरफ से एसीपी व दूसरी तरफ एक कथित दुष्कर्म पीड़िता के परिचित की आवाज है।  ऑडियो में पीड़िता का परिचित कहता है कि पीड़ित ने कार्रवाई न होने पर आत्महत्या की धमकी दी है।
इस पर संबंधित एसीपी का कहना है कि जिस व्यक्ति ने ऑडियो वायरल किया है उसने क्राप करके की है। यह पूरी तरह गलत है। वहीं अपर पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी का कहना है कि कॉल करने वाला एसीपी को बार-बार काल करके परेशान कर रहा है। उसने क्रॉप ऑडियो वायरल की है। यह पुलिस पर दबाव बनाने के मकसद से किया गया है। अन्य वायरल में संबंधित अधिकारी महिला डीसीपी की तारीफ भी कर रहे हैं।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय