Saturday, May 18, 2024

उप्र में कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले, जालौन के डीएम समेत कई ज़िलों में अफसर बदले

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

लखनऊ । शासन ने सोमवार देर रात को उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें आईएएस और पीसीएस कुल 11 अधिकारी शामिल है।

शासन ने जिन अधिकारियों के तबादले किए है। उनमें सबसे पहले मार्कण्डेय शाही को विशेष सचिव खाद्य रसद उप्र शासन एवं नियंत्रक, विधिक बांट माप विज्ञान से हटाकर प्रभारी श्रमायुक्त बनाया गया है। राजेश कुमार पाण्डेय जालौन जिले के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं। इससे पहले वे विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, सयुंक्त प्रबंध निदेशक जल निगम (ग्रामीण) लखनऊ के जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

अनुज मलिक अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल से संभागीय खाद्य नियंत्रक, गोरखपुर के पद पर तैनात करते हुए विशेष कार्यधिकारी, गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

इसी तरह राजेश कुमार प्रजापति को मुख्य विकास अधिकारी बस्ती से हटाकर विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा, जयदेव सीएस को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वाराणसी से मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। विनोद कुमार को मुख्य विकास अधिकारी मैनपुरी से सयुंक्त सचिव, लोक निर्माण विभाग, नेहा बंधु को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गोरखपुर से मुख्य विकास अधिकारी, मैनपुरी, रवीन्द्र कुमार मुख्य विकास अधिकारी देवरिया से स्टॉफ आफिसर, मुख्य सचिव, प्रत्यूष पाण्डेय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बरेली से मुख्य विकास अधिकारी देवरिया बनाया गया है।

इसके अलावा दिव्य प्रकाश गिरि, स्टॉफ आफिसर, मुख्य सचिव, से हटाकर विशेष सचिव, आबकारी विभाग और उदय भानु त्रिपाठी को विशेष सचिव, आबकारी विभाग के पद से मुक्त करते हुए विशेष सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग बनाया गया है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय