मेरठ। बेगमपुल चौराहे को आज से नो ऑटो और ई-रिक्शा फ्री जोन बनाया जाएगा। इसके लिए यातायात पुलिस ने पांच टीमें लगाई हैं। चौराहे से 50 मीटर दूर पहले ही इन वाहनों को रोका जाएगा। इसके अलावा जेल चुंगी और कमिश्नरी आवास चौराहे पर भी जल्द ही ऐसी व्यवस्था लागू करने की तैयारी है।
दरअसल, शहर को जाम मुक्त करने के लिए यह नई व्यवस्था लागू की जा रही है। रविवार से बेगमपुल को ऑटो और ई-रिक्शा फ्री जोन बनाया जाएगा। पहले बेगमपुल चौराहे को फ्री जोन किया जाएगा। यहां से प्रत्येक दिन करीब आठ हजार ऑटो और ई-रिक्शाएं गुजरते हैं। हापुड़ अड्डे से बेगमपुल की ओर जाने वाले ऑटो/ई-रिक्शा को सोतीगंज नई मार्किट से दिल्ली रोड पर भेजा जाएगा। दिल्ली रोड से बेगमपुल पर ऑटो/ई-रिक्शा को नहीं जाने दिया जाएगा।
नई व्यवस्था में सोतीगंज से आबूलेन की ओर मुड़कर जाना होगा। बेगमपुल से आगे जाने के लिए काठ के पुल से वह जीरो माइल की ओर बढ़ेंगे। जीरो माइल से कोई भी ऑटो या ई- रिक्शा बेगमपुल चौराहे की ओर नहीं आ सकेगा। वहीं कोऑपरेटिव बैंक चौराहे से बेगमपुल जाने वाले ये वाहन दयानंद नर्सिंग होम से वापस भेजे जाएंगे। नियमों का पालन नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।