शामली। जिले के ढाई फिट के चर्चित अजीम मंसूरी ने 3 फिट की अपनी पत्नी एलिया के साथ मिलकर कैराना के पब्लिक इंटर कॉलेज स्थित अपने बूथ पर मताधिकार का प्रयोग किया।
ढाई फिट के अजीम मंसूरी व उसकी पत्नी को देखने के लिए मतदान केंद्र पर भीड़ उमड़ पड़ी।अजीम मंसूरी ने बताया कि उसने विकास और हिंदू- मुस्लिम एकता के नाम पर अपने मत का प्रयोग किया है। वह चाहता है कि नगर का सुनिश्चित विकास हो और हिंदू-मुस्लिम भाईचारा शहर में बना रहे।
आपको बता दें कि अजीम मंसूरी ढाई फीट के हैं और वह अपनी शादी कराने की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार वायरल होता रहता था।