लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक श्यामप्रकाश ने एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। श्यामप्रकाश ने कहा कि “बाबा (योगी आदित्यनाथ) दिल्ली चले जाएं और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को उत्तर प्रदेश की कमान सौंप दी जाए।”
श्यामप्रकाश ने कहा कि यूपी में पिछड़े वर्ग की बड़ी आबादी है और केशव प्रसाद मौर्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं। ऐसे में अगर उन्हें मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी जाए तो यह समाज के लिए बड़ी बात होगी। उन्होंने कहा कि केशव मौर्य के नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्यों को और गति मिलेगी।
मुज़फ़्फ़रनगर में गंगनहर के प्रदूषण पर अखिलेश यादव का हमला, सरकार पर साधा निशाना
हालांकि, श्यामप्रकाश के इस बयान के बाद सियासी हलकों में हलचल मच गई है। बीजेपी के भीतर इसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ नेताओं ने इसे विधायक की निजी राय बताया है, जबकि विपक्ष ने इसे बीजेपी में अंदरूनी कलह का संकेत बताया है।