राजौरी (जम्मू-कश्मीर)। जम्मू-कश्मीर के राजौरी शहर में गुरुवार शाम कई धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय निवासियों ने बताया कि शहर के अलग-अलग हिस्सों से जोरदार धमाकों की आवाजें आईं, जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकल आए।
सूत्रों के अनुसार, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि धमाके ग्रेनेड, रॉकेट या किसी और प्रकार के विस्फोटक के कारण हुए हैं या नहीं। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
फिलहाल किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है। प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
धमाकों की खबर मिलते ही राजौरी सहित आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सभी संवेदनशील इलाकों में गश्त तेज कर दी गई है। इलाके में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।