Tuesday, January 28, 2025

धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदने से पहले हॉलमार्क से असली-नकली की करें पहचान 

नई दिल्ली। दीपावली के पांच दिवसीय पर्व में सबसे पहले आने वाला धनतेरस का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। हिंदू परंपरा में धनतेरस पर सोना, चांदी, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स और वाहन आदि खरीदने का प्रचलन है। इस दिन देश में करोड़ों रुपये का सामान खरीदा और बेचा जाता है।

भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने ‘एक्स’ पोस्ट पर मंगलवार को धनतेरस पर हॉलमार्क को लेकर लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है, ताकि वे सोना-चांदी और ज्वैलरी खरीदते समय सावधानी बरतें। बीआईएस ने कहा कि इस धनतेरस पर सोना खरीदने से पहले याद रखें कि हॉलमार्क आपकी शुद्धता और कीमत का आश्वासन है।

केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्रालय के तहत आने वाला भारतीय मानक ब्यूरो ने कहा कि बीआईएस केयर ऐप का उपयोग कर आप इसे सत्यापित करें। ऐसे में सोने-चांदी का सामान खरीदते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है, ताकि आप नकली या तय मानक से कम कोई ज्वैलरी और अन्य दूसरी वस्तुएं ना खरीद लें।

सोना खरीदने से पहले बीआईएस हॉलमार्क अनिवार्य

सोना खरीदते समय उस पर हॉलमार्क है या नहीं, इसका ध्यान हमेशा रखना चाहिए, क्योंकि अप्रैल 2023 से सिर्फ 6 डिजिट वाला हॉलमार्क ही वैध और मान्य है। हॉलमार्क भी भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) वाला हॉलमार्क होना चाहिए।

सोने की शुद्धता का सबसे ऊंचा मानक 24 कैरेट

सोने की शुद्धता का सबसे ऊंचा मानक 24 कैरेट का होता है, जिसमें 99.99 ग्राम सोना होता है। हालांकि, इसकी कठोरता की वजह से इससे ज्वैलरी को बनाना मुश्किल होता है। ज्वैलरी बनाने में 22 कैरेट सोना इस्तेमाल होता है, जिसमें कुछ मात्रा में अलॉय शामिल होता है। 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, जिसमें कोई मेटल्स की मिलावट नहीं होती है।

खुद कर सकते हैं सोने की शुद्धता की जांच

उपभोक्ता सोने की शुद्धता की जांच खुद कर सकते हैं। सोने की जांच के लिए बीआईएस-केयर आधिकारिक ऐप पर हॉलमार्क यूनिट आइडेंटिफिकेशन नंबर (एचयूआईडी) को डालकर जांच कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) भारत में राष्ट्रीय मानक निर्धारित करने वाली संस्था है। ये उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अधीन कार्य करती है। इसकी स्थापना सन् 1986 में हुई थी।

सुबह 10:59 बजे से पूरे दिन रहेगी त्रयोदशी तिथि

दीपावली से दो दिन पहले धनतेरस का त्‍योहार देशभर में मनाया जा रहा है। धनतेरस के पर खरीददारी को लेकर बाजार पूरी तरह तैयार है। धन त्रयोदशी की तिथि आज पूर्वाह्न 10:59 बजे से लेकर पूरे दिन रहेगी। इस कारण लोग पूजा-पाठ, निवेश और खरीदारी पूरे दिन कर सकेंगे। आज पूरे दिन खरीददारी का शुभ मुहूर्त है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!