Wednesday, June 26, 2024

शामली में मतगणना से पहले सपा नेताओं ने वोटरों से की अपील, अलर्ट हुई पुलिस

शामली: चार जून को होने वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले शामली में सपा नेताओं ने वोटरों से अपील की है। सपा नेताओं ने वोटरों से कहा कि वें खाना—पानी लेकर मतगणना स्थल के पास तक पहुंचे, ताकि अपनी वोट की निगरानी कर सकें। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने यह भी कहा कि लोकतंत्र में भीड़ का बहुत महत्व होता है और वें जनता के साथ रहेंगे। धारा 144 और आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद सपा नेताओं की अपील को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

सोमवार को सपा जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी और सहारनपुर जिले से समाजवादी पार्टी के विधायक उमर अली ने शामली के हनुमान धाम के पास स्थित एक व्यवसायिक संस्थान पर प्रेसवार्ता की। उन्होंने धारा 144 और आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बावजूद भी वोटरों से अपील करते हुए कहा कि वें काउंटिंग के दिन खाना—पानी लेकर मतगणना स्थल के पास पहुंचे, हालांकि इस दौरान सपा नेताओं की अपील के संबंध में जब सवाल—जवाब किए गए, तो वें उसके बावजूद भी अपने ब्यानों पर काबिज नजर आए। उन्होंने कहा कि हमें अब तक की चुनाव प्रक्रिया पर कोई संदेह नही है, लेकिन भाजपा जिस प्रकार 400 पार का दावा कर रही है, उसमें कोई ना कोई षडयंत्र हो सकता है। ऐसे में जनता को अपने वोट के प्रति जागरूक होने की जरूरत है और हम जनता के साथ खड़े रहेंगे। प्रेसवार्ता के दौरान मौके पर जनपद स्तरीय पुलिस संबंधित खुफिया ईंकाई के लोग भी मौजूद थे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय