नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की लग्जरी कार को बुधवार (26 मार्च) को मुंबई के जुहू में BEST (बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट) की बस ने पीछे से टक्कर मार दी। हालांकि, इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे के समय ऐश्वर्या राय कार में मौजूद नहीं थीं।
पचेंडा कलाँ के प्रधान ने पहलवान परिवार से बताया जान का खतरा,सीएम समेत अफसरों को भेजी शिकायत
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें एक महंगी कार और पीछे BEST की लाल रंग की बस दिखाई दे रही है। वीडियो में कार को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन टक्कर के बाद कार कुछ देर में तेजी से वहां से निकल गई।
मुजफ्फरनगर जेल में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से मिला मोबाइल, जेलर से की अभद्रता, मुकदमा दर्ज
BEST के एक अधिकारी ने बताया कि यह बस जुहू डिपो से निकली थी और जैसे ही अमिताभ बच्चन के आवास ‘जलसा’ के पास पहुंची, उसने गलती से एक महंगी कार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस ड्राइवर नीचे उतरा और कार को हुए नुकसान का जायजा लेने लगा। इसी दौरान, पास के बंगले से एक बाउंसर बाहर आया और उसने बस ड्राइवर को थप्पड़ मार दिया।
संजीव बालियान गरजे-सीओ को उठाकर नहर में फेंक देंगे,योगी सरकार में हो रहे फर्जी मुकदमें दर्ज!
थप्पड़ खाने के बाद बस ड्राइवर ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के आने के बाद, बंगले से आए सुपरवाइजर स्टाफ ने बस ड्राइवर से माफी मांगी। ड्राइवर ने मामले को वहीं खत्म कर दिया और बस को सांताक्रूज उपनगरीय स्टेशन की ओर रवाना कर दिया।
अधिकारी के अनुसार, इस पूरे मामले में किसी भी पक्ष ने कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई और कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई। मामला आपसी समझौते से वहीं खत्म कर दिया गया।
हालांकि, पुलिस और प्रशासन ने मामले को सुलझा लिया है और अब तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है।