मुजफ्फरनगर। क्रांति दिवस पर जनपद में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के नेतृत्व में तिरंगा ट्रेक्टर यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों ट्रैक्टर के साथ बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के महावीर चौक के निकट स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान से शुरू होकर तिरंगा ट्रैक्टर यात्रा विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पुन: वहीं समाप्त हुई। इस यात्रा में सैकड़ों ट्रैक्टर शामिल थे, जिन पर हजारों किसान
उपस्थित थे। यात्रा का मार्ग महावीर चौक से सुजडू चुंगी, विकास भवन, मीनाक्षी चौक, शिव चौक, झांसी रानी चौक, और प्रकाश चौक होते हुए वापस राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर समाप्त हुआ।
तिरंगा यात्रा के दौरान देशभक्ति के गीतों का आयोजन किया गया, जिसमें किसान नेता देशभक्ति के गानों पर नृत्य करते नजर आए। इस यात्रा को अगस्त क्रांति का नाम दिया गया, जिसे किसान क्रांति भी कहा जा रहा है, क्योंकि इसी दिन 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन का नारा दिया गया था।
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने इस अवसर पर मांग की कि इस दिन को क्रांति दिवस के रूप में घोषित किया जाए और किसानों की मांगों, जैसे एमएसपी गारंटी कानून, स्वामीनाथन रिपोर्ट, भूमि अधिग्रहण बिल, बिजली सुधार, और किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाए। उन्होंने बताया कि 13 अगस्त तक पूरे देश में इस तरह के मार्च निकाले जाएंगे, हालांकि कई स्थानों पर सरकार द्वारा इन यात्राओं को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुश्ती पहलवान विनेश फोगाट के ओलंपिक में पदक से चूकने के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। मानक से अधिक वजन होने की बात एक सोची-समझी साजिश है, ताकि विनेश फोगाट को पदक से वंचित किया जा सके।