Thursday, April 24, 2025

अतीक-अशरफ हत्याकांड: थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मी निलम्बित

प्रयागराज । पुलिस अभिरक्षा में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या मामले में बुधवार को शाहगंज थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलम्बित किया गया है। इस प्रकरण की जांच कर रही विशेष जांच दल (एसआईटी) ने थाना के प्रभारी निरीक्षक सहित अन्य पुलिसकर्मियों से पूछताछ की थी। उनकी रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई हुई है।

जानकारी के मुताबिक, शाहगंज थाना प्रभारी अश्वनी सिंह, चौकी प्रभारी नीवां प्रीत पांडेय, दारोगा शिव प्रसाद मौर्या, सिपाही जयमेश कुमार और सिपाही संजय प्रजापति को निलम्बित किया गया है। हत्या की वारदात के बाद निलम्बन की यह पहली कार्रवाई मानी जा रही है। अभी ऐसे कई लोग हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई होनी बाकी है।

उल्लेखनीय है कि शाहगंज थाना क्षेत्र में ही कॉल्विन अस्पताल आता है, जहां शनिवार की रात को माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ को मेडिकल के लिए लाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस अभिरक्षा में शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य ने अत्याधुनिक पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी। तीनों आरोपित पकड़े गए थे। पुलिस अभिरक्षा में हुई हत्या के बाद जांच के लिए एसआईटी टीम गठित की गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय