Saturday, May 18, 2024

मुजफ्फरनगर एसएसपी की बड़ी कार्यवाही बुढ़ाना थाना प्रभारी पर गिरी गाज, आनंददेव मिश्रा को मिली कमान

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मुजफ्फरनगर। बुढाना क्षेत्र में सटटे की खाईबाडी रोकने में नाकाम रहने पर एसएसपी ने बुढाना कोतवाली प्रभारी समेत 4 पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया, जिसमें थाना प्रभारी ब्रजेश शर्मा, एसआई गजेन्द्र सिंह, एसआई निरंकार शर्मा व हैड कांस्टेबिल मोनू राणा को निलम्बित कर दिया। एसएसपी ने एक सूचना के आधार पर बुढाना सीओ व शाहपुर एसओ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर बुढाना में छापा लगवाया और 14 सट्टेबाजों को गिरफ्तार कराया। एसएसपी ने शाहपुर थाना प्रभारी आनंद देव मिश्रा को बुढाना कोतवाली प्रभारी बनाया है, जबकि एसओजी प्रथम प्रभारी एसआई अजय प्रसाद गौड को शाहपुर एसओ बनाया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने कडी कार्रवाई करते हुए बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी बृजेश शर्मा को सट्टे की खाईबाडी रोकने में नाकाम रहने पर निलम्बित कर दिया है और शाहपुर एसओ आनंद देव मिश्रा को थाना प्रभारी बुढ़ाना कोतवाली बनाया गया है। इसके अलावा कुछ अन्य पुलिसकर्मी भी निलम्बित कर दिए गए हैं। बड़े पैमाने पर सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे 14 बड़े सट्टेबाजों को एसएसपी की टीम ने गिरफ्तार किया है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी बृजेश शर्मा को निलम्बित कर इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्रा को शाहपुर से बुढ़ाना थाना प्रभारी बनाया गया है। एसएसपी संजीव सुमन की इस कड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एसएसपी ने सत्येंद्र कुमार चौकी कम्हेडा थाना पुरकाजी से चौकी साकेत थाना सिविल लाइन भेजा गया। रविंद्र सिंह थाना बुढ़ाना से चौकी कस्बा बुढाना थाना भेजा गया। जयप्रकाश भास्कर चौकी बीबीपुर थाना नई मंडी से चौकी टीपी नगर थाना नई मंडी भेजा गया। राहुल कुमार थाना खतौली से चौकी भंगेला थाना खतौली भेजा गया, प्रशांत गिरी चौकी साकेत थाना सिविल लाइन से चौकी कस्बा शाहपुर थाना भेजा गया, गजेंद्र सिंह चौकी गांधीनगर थाना नई मंडी से थाना रामराज चौकी संम्भलहेड़ा थाना मीरापुर भेजा गया, रविंद्र सिंह थाना बुढ़ाना चौकी बीबीनगर थाना नई मंडी भेजा गया, जितेंद्र सिंह थाना भोपाल चौकी कम्हेड़ा थाना पुरकाजी भेजा गया, राम खिलाड़ी शर्मा चौकी संम्भलहेड़ा थाना मीरापुर से थाना मीरापुर भेजा गया, नितिन कुमार चौकी कस्बा शाहपुर से थाना कोतवाली नगर भेजा गया, मदनपाल सिंह चौकी भंगेला थाना खतौली से थाना बुढ़ाना भेजा गया, राजकुमार नादर पुलिस लाइन से थाना मंसूरपुर, रामसेवक भारती पुलिस लाइन से थाना खतौली, राजपाल सिंह पुलिस लाइन से थाना बुढ़ाना भेजा गया है।

बुढाना में छापा मारकर जिन 14 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 4 सट्टा गत्ता, एक सट्टा रजिस्टर, तीन नोट पैड, बुकलेट, कैलकुलेटर, 16 फोन व 5600 रूपये की नकदी भी पकडी गई है। हालांकि उक्त सट्टेबाजों को लिखा पढी में काकडा रोड कस्बा शाहपुर से गिरफ्तार दिखाया गया है, लेकिन सच्चाई यह है कि सभी को कस्बा बुढाना से ही पकडा गया है और एसएसपी ने यह कार्यवाही एक गुप्त सूचना के आधार पर बुढाना पुलिस की जानकारी के बिना कराई है।

शाहपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये सट्टेबाजों में दीपक पुत्र सतपाल, सोनू कुमार पुत्र चतरसैन, गौरव पुत्र रोहताश, प्रदीप पुत्र रतनलाल बुढाना, सोनू पुत्र तेजपाल, शाहवाज पुत्र इरफान, रोहित पुत्र प्रवीण, कैलाश उर्फ बिल्लू पुत्र तेजपाल, राशिद पुत्र इस्लाम बुढाना, नईम पुत्र याकूब, रामशरण पुत्र वेदप्रकाश निवासी ग्राम जौला निकट शिव मन्दिर थाना बुढाना, रवि पुत्र चतरसैन निवासी मौहल्ला पछाला कस्बा व थाना बुढाना, शाहनवाज उर्फ छोटा पुत्र शरीफ निवासी मौहल्ला शफीपुर पट्टी कस्बा व थाना बुढाना, राशिद उर्फ काला पुत्र शरीफ निवासी मौहल्ला शफीपुर पट्टी कस्बा व थाना बुढाना शामिल है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय