नई दिल्ली। दिल्ली के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को दिल्ली पुलिस ने मैक्सिको से गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस की टीम को अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई और इंटरपोल की मदद से दीपक बॉक्सर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस की कई टीमें इस समय मैक्सिको में हैं। दीपक बॉक्सर को अगले कुछ दिनों के भीतर भारत वापस लाए जाने की संभावना है। दीपक बॉक्सर की गिरफ्तारी पर तीन लाख रुपये का इनाम था।