Monday, April 21, 2025

अतुल सुभाष केस में बड़ा अपडेट, अतुल की सुसराल में लगा ताला, सास और साला हुए गायब

 

बेंगलुरु। बेंगलुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष द्वारा आत्महत्या से पहले अपनी पत्नी और ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और जांच के लिए बेंगलुरु पुलिस की एक टीम जौनपुर पहुंची है।

निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी पर बोला तीखा हमला, किया दावा-सार्वजनिक बैंकों में हुए बड़े बदलाव

अतुल के भाई विकास कुमार की शिकायत पर उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया, और चाचा सुशील सिंघानिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 108 और धारा 34 के तहत केस दर्ज किया गया है। अतुल के पिता पवन कुमार का कहना है कि उनकी बहू ने परिवार पर झूठे आरोप लगाए, जिससे उन्हें अदालतों के चक्कर लगाने पड़े।

मुजफ्फरनगर में जीएसटी टीम से टकराव मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राना की जमानत पर सुनवाई टली

अतुल के पिता ने बताया कि अतुल को कई बार जौनपुर से बेंगलुरु आना-जाना पड़ा। उनकी बहू ने उन पर बेबुनियाद मामले दर्ज कराए, जिससे परिवार को मानसिक तनाव झेलना पड़ा। उन्होंने कहा कि सिस्टम की खामियों ने उनके बेटे को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया।

शामली में धरने पर किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम,पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम

जांच के दौरान एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें अतुल की पत्नी निकिता की मां और भाई को घर से चुपके से बाहर निकलते हुए देखा गया। मां ने ठंड के कारण शॉल ओढ़ रखा है, जबकि भाई ने स्वेटर पहना है। कुछ ही देर में दोनों बाइक पर सवार होकर निकल जाते हैं।

यह भी पढ़ें :  मुर्शिदाबाद हिंसा : अमित मालवीय का दावा, 'पुलिस रिपोर्ट ने खोली ममता सरकार की पोल'

 

परिवार के अनुसार, अतुल ने अपने दर्द को कभी साझा नहीं किया। वह परिवार पर हो रहे दबाव और झूठे आरोपों से परेशान था। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। ससुराल पक्ष की गतिविधियों और आरोपों के मद्देनजर उनकी भूमिका की जांच की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय