Tuesday, April 22, 2025

बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षा : बक्सर के पुनीत कुमार बने सेकंड टॉपर, भविष्य में आईएएस बनकर करना चाहते हैं समाज की सेवा

बक्सर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को घोषित हो गया। बक्सर जिले के पुनीत कुमार संयुक्त रूप से सेकंड टॉपर बने हैं। उनकी सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है। उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। पुनीत कुमार सिंह ने 488 अंक हासिल कर पूरे राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि से न केवल उनका परिवार बल्कि पूरा जिला गर्व महसूस कर रहा है। पुनीत ने अपने लक्ष्य के बारे में बताया कि वह आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं और समाज की सेवा करना चाहते हैं। पुनीत के पिता प्लस टू आदर्श उच्च विद्यालय बड़का राजपुर में 2015 से शिक्षक हैं और अपने बच्चों को यहीं पर रखकर पढ़ाया करते थे। परिणाम घोषित होने के बाद बधाई देने का सिलसिला शुरू हुआ। इसी कड़ी में बक्सर जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र पांडेय ने भी आदर्श उच्च विद्यालय बड़का राजपुर पहुंचकर पुनीत कुमार को बधाई दी।

पुनीत कुमार ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया, “परीक्षा में सफलता का पूरा श्रेय माता, पिता और विद्यालय के अध्यापकों को जाता है। माता ने हमें पूरा सहयोग दिया और पिता जी ने मार्गदर्शन किया। शिक्षकों ने हमें अच्छे से पढ़ाया।” भविष्य की योजनाओं के बारे में उन्होंने कहा, “आगे हमारा लक्ष्य आईएएस बनने का है। आईएएस बनकर समाज में छुपी बुराइयों और कुरीतियों को समाप्त करना चाहता हूं। अपने क्षेत्र के लिए मैं पूरी ईमानदारी से काम करूंगा।” उन्होंने बताया कि स्कूल के बाद “मैं आठ घंटे पढ़ाई करता था। बच्चों से मैं कहना चाहूंगा कि वे प्रतिदिन स्कूल आएं और आगे भी मन लगाकर पढ़ाई करें।” शिक्षक अमरेंद्र कुमार पांडे ने बताया, “पुनीत सेकंड टॉपर बने हैं, जो बक्सर जिले के लिए गर्व की बात है। उनकी सफलता में अभिभावक और शिक्षकों की बड़ी भूमिका है।” पुनीत की माता ने बताया, “बचपन से ही पुनीत पढ़ता था। रिजल्ट आने के बाद हमें बेटे की सफलता के बारे में पता चला। परिवार में बहुत खुशी का माहौल है।”

यह भी पढ़ें :  गाजियाबाद के नए पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गोड ने संभाला कार्यभार, जनसुनवाई में लापरवाही पर कार्रवाई के दिए संकेत
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय